Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsBrutal Attack on Youth with Cutter Blade in Vindhyachal Victim Hospitalized

मोबाइल रिचार्ज कराने गए युवक पर कटर ब्लेड से हमला, जख्मी

Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रेहड़ा चुंगी के पास रविवार की रात अज्ञात

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 13 May 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल रिचार्ज कराने गए युवक पर कटर ब्लेड से हमला, जख्मी

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रेहड़ा चुंगी के पास रविवार की रात अज्ञात व्यक्ति ने कटर ब्लेड से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में जख्मी युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद हमलावर मौके से भाग निकला। विंध्याचल थाना क्षेत्र के रेहड़ा चुंगी बस्ती निवासी 18 वर्षीय काजू बिंद पुत्र रामजी बिंद रविवार की रात में अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए रेहड़ा चुंगी नगर पालिका कार्यालय के पास दुकान पर गया था। लौटते समय पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति ने कटर ब्लेड से काजू पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में युवक के पेट व हाथ में गंभीर चोट आई। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में भर्ती कराया। सूचना पर जख्मी युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पीड़ित के पिता ने हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक के पेट में 35 व हाथ में नौ टांका लगा है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार प्रजापति ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर आरोपी मुन्ना वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें