पुल का स्लैब गिरने से दो मजदूर घायल
Mirzapur News - जमालपुर के करजी गांव के पास गड़ई नदी पर बन रहे पुल की स्लैब गिरने से दो श्रमिक घायल हो गए। घटना रात 11:30 बजे हुई। ग्रामीणों ने घायल श्रमिकों को मलबे से निकाला और उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में...
जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के करजी गांव के पास गड़ई नदी पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनवाये जा रहे पुल की ढ़लाई के दौरान गुरुवार की साढ़े ग्यारह बजे रात स्लैब गड़ई नदी में धड़ाम से गिर गया। स्लैब गिरने से दो श्रमिक बुरी तरह दबकर घायल हो गये। शोरगुल सुनकर ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणे ने मौके पहुंचकर बांस बल्ली और फावड़े के सहारे मलबे में दबे हुए श्रमिकों को निकाला।
सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सहित पांच थाने कि पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। घायलों को ट्रामा सेन्टर बीएचयू ले जाकर उपचार कराया गया। काम कर रहे अन्य मजदूर बाल बाल बच गये। मौके पर मौजूद विभाग के ठेकेदार और जेई मोबाइल बंद करके भाग निकले।
ग्राम प्रधान मनोज कुमार सहित अन्य ग्रामीण अमित कुमार, गुलाब, कन्हैया इत्यादि लोगों ने बताया कि पुल का निर्माण अत्यंत घटिया तरीके से हो रही थी मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने से पुल गिर पड़ा। मजदूरों और ग्रामीणो ने सेन्ट्रिगं कमजोर होने कि बात कही लेकिन जेई विजय शंकर पाण्डेय और ठीकेदार ने श्रमिकों कि कोई बात नहीं सुनी। श्रमिकों से जबरदस्ती रात में ही पुल कि ढलाई कराने लगे। पुल कि सेन्ट्रिगं कमजोर होने से पुल मलबा सहित गड़ई नदी में गिर गया। थानाध्यक्ष विजय सरोज ने बताया कि पुल के स्लैब के लिये पच्चीस मजदूर काम कर रहे थे। पुल का स्लैब गिरने सूचना पर जमालपर, अदलहाट, अहरौरा, चुनार, पड़री और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गये थे।
स्लैब के चपेट में आने से सोनभद्र जनपद के थाना सउकउरूत के लोहरा गांव के निवासी 30 वर्षीय श्रमिक प्रकाश और 50 वर्षीय पारसनाथ घायल हो गए जिसका इलाज बीएचयू के ट्रामा सेन्टर में चल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।