अधिवक्ता के खाते से 74 हजार रुपये उड़ाया

अहरौरा थाना क्षेत्र के एकली गांव के अधिवक्ता को एक व्यक्ति ने फोन कर खाते से 74 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने चुनार कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 18 March 2021 03:10 AM
share Share

अहरौरा। अहरौरा थाना क्षेत्र के एकली गांव के अधिवक्ता को एक व्यक्ति ने फोन कर खाते से 74 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने चुनार कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। एकली गांव निवासी मदन सिंह अधिवक्ता है। मंगलवार की दोपहर वें चुनार तहसील में थे। अधिवक्ता का खाता भारतीय स्टेट बैंक चुनार में है। दोपहर अधिवक्ता के पास एक व्यक्ति ने फोन किया। जिसने अधिवक्ता से उनके खाते व पैन नंबर के बारे में पूछा। जिस पर अधिवक्ता ने बताया कि खाता व पैन नंबर मेरा है। इतने में अधिवक्ता के मोबाइल नंबर पर खाते से पचास हजार रुपये गायब होने मैसेज आ गया। यह देख अधिवक्ता के होश उड़ गए। अधिवक्ता सीधे चुनार सीओ कार्यालय पहुंचकर आपबीती सुनाई। इतने में अधिवक्ता के पास दोबारा उस व्यक्ति का फोन आया और खाते से 24 हजार रुपये उड़ गए। खाते से 24 हजार रुपये गायब होने का दोबारा संदेश आते ही उनके होश उड़ गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें