मछली मारते समय गंगा में डूबे युवक का दूसरे दिन मिला शव
Mirzapur News - पड़री, हिन्दुस्तान संवाद l गंगा में मछली मरते समय बुधवार की रात थाना क्षेत्र

पड़री, हिन्दुस्तान संवाद l गंगा में मछली मरते समय बुधवार की रात थाना क्षेत्र के चण्डिका गांव स्थित गंगा नदी में डूबे युवक का शव तीसरे दिन घटना स्थल से कुछ दूर सरैया गांव के समीप गंगा तट पर उतराया मिला l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है l बुधवार की रात धनहीं गांव निवासी 28 वर्षीय भूपेंद्र सिंह उर्फ मोनू मछली मारने गया था l मछली मरते समय अचानक गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। पुलिस भूपेंद्र की तलास जुटी थी । शुक्रवार को सुबह 7 बजे सरैया गांव के समीप गंगा किनारे युवक का शव उतराया मिला। जिसे पड़री पुलिस पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।