Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsBlood Donation Awareness Camp Held at ITI College in Mirzapur

शिविर में दस छात्रों ने किया रक्तदान

Mirzapur News - मिर्जापुर के बथुआ स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में सोमवार को रक्तदान जागरूकता गोष्ठी और रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। 16 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 10 ने रक्तदान किया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 23 Dec 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में दस छात्रों ने किया रक्तदान

मिर्जापुर, संवाददाता । नगर के बथुआ स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में सोमवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता गोष्ठी तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रजिस्ट्रेशन कराए लोगों की जांच के बाद दस ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं ने लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। जिससे जरुरतमंदों को समय पर रक्तदान मिल सके।

प्रधानाचार्य अशोक कुमार की अध्यक्षता व कार्यदेशक अनिल कुमार के निर्देशन में शिविर आयोजन हुआ। शिविर में कुल 16 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। मंडलीय अस्पताल के रक्तदान केंद्र से आए डॉ. विनोद कन्नौजिया की टीम ने रजिस्ट्रेशन कराए लोगों की जांच की। जांच के बाद दस लोगों ने बारी बारी से रक्तदान कराया। रक्तदान करने वालों में अनुज कुमार, अमित कुमार मिश्रा, अक्षत गुप्ता, मनीष गोंड, अंकित, अभि यादव, सत्यम प्रजापति, इंद्रजीत कुमार, अंकित यादव, सतीश सरोज, रहे।

मंडलीय अस्पताल रक्तदान केंद्र के जनसम्पर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने रक्तदान के लाभ बताए। इस दौरान टीम में अमित पटेल, माला सिंह, प्रदीप राजभर, विपिन बिहारी सिंह, विपिन सिंह, रंजन प्रताप रंजन, कमल किशोर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें