Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरBlock Development Officer Inspects ANM Center in Jamalpur Issues Strict Directives

निरीक्षण के दौरान गायब कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

जमालपुर के खंड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह ने एएनएम सेंटर का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने सीएचओ को इन्वर्टर लगाने, फर्श पर टाइल्स लगाने, दरवाजे की कुंडी मरम्मत और शौचालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 13 Sep 2024 06:13 PM
share Share

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खंड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह ने शुक्रवार को भुइलीखास गांव स्थित एएनएम सेंटर का निरीक्षण कर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एएनएम सेंटर (आरोग्य मंदिर) में सीएचओ को इन्वर्टर लगवाए जाने को निर्देशित किया। ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान को सेंटर के फर्श पर टाइल्स लगवाये जाने एवं दरवाजे की कुंडी का मरम्मत कराने का निर्देश दिया। साथ ही शौचालय में पानी की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। परिसर में फैली गंदगी की साफ-सफाई कराने और इंटरलॉकिंग कार्य कराने को निर्देशित किया। एएनएम एवं सीएचओ को सेंटर पर समय से उपस्थित रहने को हिदायत दिया। बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सेंटर पर उपस्थित न रहने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें