Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsBlock Development Meeting Approves Budget of 15 40 Crores for 2025-26

गहमा-गहमी के बीच क्षेत्र पंचायत की 26.15 करोड़ का बजट पास

Mirzapur News - पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड पहाड़ी के ब्लाक सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 11 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on

पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड पहाड़ी के ब्लाक सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय की अध्यक्षता में वर्ष 2025-26 के लिए 15 करोड़ 40 लाख 50 हजार का बजट पास किया गया। खंड विकास अधिकारी मुनीश कुमार सिंह ने पिछली वित्तीय वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा पढ़कर सुनाने के बाद अगले वित्तीय वर्ष के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पेश किया। बैठक में आवास, पेंशन, पेयजल के साथ ही साथ विकास कार्यों पर विशेष चर्चा की गई।

क्षेत्र पंचायत सदस्य चौहानपट्टी अवधेश दुबे ने आरोप लगाया कि सभी गांव में पंचायत सहायक की नियुक्ति होने के बाद भी आय-जाति, परिवार रजिस्टर नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। जिस पर बीडीओ मुनीश कुमार ने बताया कि जल्द ही पंचायत सहायक की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों ने सदन में दी गई। खंड विकास अधिकारी ने पंचायत प्रतिनिधियों से किया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सहयोग करें ताकि कोई छूटने न पाएं । इसके लिए सब को जागरूकता करने की जरूरत है।

ब्लाक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय ने समस्त प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि पूरी ग्रामसभा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सौर ऊर्जा से आच्छादित करने पर ग्राम पंचायत के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत की तरफ से एक-एक लाख रुपये विकास के लिए दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधान संघ के प्रदेश सचिव कनौरा प्रधान राकेश यादव, जिला प्रभारी रामदेव सरोज, क्षेत्र पंचायत के मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद सिंह, अनिल कुमार, ग्राम प्रधान दीपक वर्मा, ग्राम प्रधान रमाशंकर और ब्लाक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें