हाऊस टैक्स निर्धारण को लेकर ईओ सौंपा पत्रक
Mirzapur News - भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपकर गृह कर एवं जलकर निर्धारण में व्याप्त खामियों के बारे में शिकायत की। उन्होंने सही पारदर्शिता से सर्वे करवाने और कर निर्धारण रजिस्टर...
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका की ओर से गृह कर एवं जलकर निर्धारण के लिए जारी किए गए नोटिस में व्याप्त खामियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नपा के अधिशासी अधिकारी राजपति बैश का पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बोर्ड की बैठक में न्यूनतम कर निर्धारण की स्वीकृति करने के बाद ही कर निर्धारण किया जाए। साथ ही नोटिस में व्याप्त खामियों को गिनाते हुए कहा कि नगर पालिका की ओर से सही पारदर्शी तरीके से सर्वे कार्य नहीं किया गया है। पादर्शी तरीके से पुन:सर्वें करवाने की मांग की है। साथ ही कर निर्धारण रजिस्टर को पुन:सत्यापित करावा कर सही कराने, कर निर्धारण की उप विधियों को बोर्ड के माध्यम से सार्वजनिक करने भी मांग की गई है।
चेताया है कि उनकी मांगों पर विचार कर टैक्स निर्धारण की प्रक्रिया को सही नहीं किया गया तो नगर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। पत्रक सौंपने वालों में भाजपा चुनार मंडल अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, विजय, अविनाश कुमार गुप्ता, अजय शेखर पांडेय, लक्ष्मीकांत गुप्ता, किशन कुमार, विकास कश्यप, नेहा सोनी शनि सेठ, अंबरिश राय आदि कार्यकर्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।