कांटे के मुकाबले में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 4922 मतों की विजयी
मिर्जापुर, संवाददाता। मझवां विधानसभा के उप चुनाव में कांटे के मुकाबले में भाजपा की
मिर्जापुर, संवाददाता। मझवां विधानसभा के उप चुनाव में कांटे के मुकाबले में भाजपा की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य सपा की उम्मीदवार डा. ज्योति बिंद को 4922 मतों से पराजित करने में सफल रही। भाजपा की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य को 77 हजार सात सौ 37 मत और दूसरे स्थान पर रही सपा की डा. ज्योति बिंद को 72 हजार आठ सौ 15 मत मिले। वहीं बसपा के दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी 34 हजार नौ सौ 27 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर खिसक गए।
विधानसभा चुनाव में 13 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे। भाजपा और सपा उम्मीदवार के बीच मतगणना के पहले चक्र से ही कांटे का मुकाबला शुरु हो गया था। नगर के बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के हाल में शनिवार को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई गई। शाम चार बजे तक चली 34 राउंड की गणना कराई गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गणना दो राउंड में कराई गई। इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना शुरु हुई। वहीं शाम को साढ़े चार बजे के करीब मतगणना पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शाम को पांच बजे के करीब परिणाम घोषित किया। भाजपा की जीत सुनिश्चित होते ही राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में उत्साही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरु कर दी। इससे पुलिस को नियंत्रण करने में थोड़ी दिक्कत हुई। वहीं दोपहर में मतगणना स्थल पर पहुंची सपा की उम्मीदवार डा. ज्योति बिंद मतगणना के अंतिम चक्र तक गणना हाल में जमी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।