डिवाइडर में बाइक टकराने से दो जख्मी
Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर कोईरान बस्ती के
विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर कोईरान बस्ती के पास डिवाइडर में बाइक टकराने से दो युवक जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को विंध्याचल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक अपने मित्र के साथ रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे।
देहात कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी 30 वर्षीय केशराज प्रजापति रविवार की सुबह अपने मित्र शुक्लहा निवासी 30 वर्षीय राजन के साथ प्रयागराज जिले के मेला स्थित रिश्तेदारी में गए थे। रविवार की शाम रिश्तेदारी से वापस अपने घर लौट रहे थे। बाइक सवार जैसे ही शिवपुर कोईरान बस्ती के पास पहुंचे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस की सूचना पर घायल के परिजन भी पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।