किराया मांगने पर युवती ने आटो चालक की पिटाई कर रील्स किया वायरल
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। किराया मांगने पर एक युवती ने आटो चालक की जमकर पिटाई कर
मिर्जापुर, संवाददाता। किराया मांगने पर एक युवती ने आटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद रील्स सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कटरा कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो छात्राओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती बेलहरा गांव के विमलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आटो चालक है। दस जनवरी की सुबह 11 बजे आटो गुलालपुर से लेकर पथरहिया आ रहा था। आटो में प्रियांशु पांडेय व प्रिया पांडेय बरकछा से सवार हुईं। आटो से पथरहिया पर उतर गईं। पंद्रह रुपए के हिसाब से जब तीस रुपए किराया की मांग की। दोनों युवतियों ने किराया देने से इनकार कर दिया और कहाकि हम लोग स्टूडेंट हैं। किराया नहीं देते हैं।
किराया मांगने पर गाली गलौज करने लगी। गाली गलौज देते हुए मारने पीटकर जख्मी कर दिया। पिटाई का एक युवती ने वीडियो भी बनाया। पिटाई के बाद जान से मारने की धमकी भी दी। आटो चालक की पिटाई का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने मामले की जांच की। पीड़ित आटो चालक विमलेश कुमार शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने प्रियांशु पांडेय व प्रिया पांडेय के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित चालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।