Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरAryavart Bank Distributes Loans to Women Self-Help Groups Under NRLM in Mirzapur

एक दिन में 25 महिला समूहों को 1.5 करोड ऋण दे बनाया रिकार्ड

मिर्जापुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्यावर्त बैंक ने ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया। 25 महिला स्वयं सहायता समूहों को 1.5 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 10 Aug 2024 06:53 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर के भरूहना स्थित आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार की शाम बैंक के कोन ब्लाक के पुरजागीर शाखा की ओर से ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बैंक के महाप्रबंधक रणधीर कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक गुप्ता ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।

महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक ने एनआरएलएम के 25 महिला स्वयं सहायता समूहों को लगभग 1.5 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया। महप्रबंधक ने कहा कि एक दिन में 25 महिला स्वयं सहायता समूहों को 1.5 करोड़ बतौर ऋण देने के कार्य को अपने आप में रिकार्ड है। पुरजागीर बैंक शाखा के प्रबंधक अभय पाठक ने एनआरएलएम योजना की सार्थकता पर चर्चा की। महाप्रबंधक ने विभिन्न शाखाओं की ओर से वित्तपोषित तीन वाहनों की चाभी दी। श्रेयांश गुप्ता को 10 में 95 प्रतिशत प्राप्त करने पर बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें