जूते की दुकान लगी आग से नकदी समेत लाखों का नुकसान
Mirzapur News - बिहसड़ा बाजार में शूज हाउस में आग लगने से 10 हजार नकदी और 4.5 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक ने पड़ोस के चार लोगों पर रंजिश के चलते आग लगाने का आरोप लगाया। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग...

जिगना, हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बिहसड़ा बाजार में मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग के दक्षिण में स्थित शूज हाउस में रविवार रंजिशन लगाई गई आग में दस हजार नकदी व साढ़े चार लाख का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया l अन्यथा आसपास की दुकानें भी चपेट में आ जाती। बाजार निवासी शिवकुमार मोदनवाल का पुत्र उदय कुमार रोज की तरह रविवार शाम सात बजे अपनी जूता-चप्पल की दुकान बंद कर पांच सौ मीटर दूर अपने घर चला गया। मध्य रात्रि में किसी ने मोबाइल पर काल किया कि दुकान के अंदर से आग की लपटें निकल रही हैं। एक बजे रात में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाया। तब तक दुकान में रखा कमोबेश चार लाख का जूता-चप्पल तथा दस हजार नकदी आग लगी की भेंट चढ़ गया। दुकान मालिक ने पड़ोस के चार लोगों पर दुकान में आग लगाने की तहरीर दी। बताया कि विपक्षियों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे भी जिंदा जलाने की योजना बनाई थी। किंतु संयोग बस तबियत खराब होने के कारण बीती रात वह घर पर ही रुक गया था। अन्यथा रोज वह दुकान के अंदर ही सो जाता था। दुकान के बगल प्लास्टिक की बोतल व माचिस तथा डंडा पड़ा हुआ मिला। थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया गया है। रंजिशन आग लगाए जाने का आरोप है। मामले की छानबीन कर रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।