मिर्जापुर में जिगना थाने का दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर में एंटी करप्शन टीम ने जिगना थाने के दरोगा शकील अहमद को 5000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसने एक पीड़ित को अवैध खनन मामले में नाम जोड़ने की धमकी देकर रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की...
मिर्जापुर, संवाददाता। एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को जिगना थाने में तैनात दरोगा को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा खनन मामले में दर्ज अज्ञात मुकदमे में पीड़ित का नाम बढ़ाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था। गंगा नदी में अवैध बालू खनन का मुकदमा जिगना थाने में दर्ज हुआ था। विवेचना यहां तैनात हल्का दरोगा शकील अहमद कर रह था। आरोप है कि शकील ने गोगांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह का नाम अवैध खनन से जोड़ने की धमकी देकर पांच हजार रुपये घूस की मांग की। प्रमोद के मुताबिक शकील ने कहा कि पांच हजार रुपये दो अन्यथा तुम्हारा नाम संबंधित लिस्ट में जोड़ देंगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन डिपार्टमेंट से कर दी। प्रारंभिक जांच में मामला सही मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह अपनी टीम के साथ जिगना पहुंचे। पीड़ित प्रमोद ने जैसे ही दरोगा शकील अहमद को पांच हजार रुपये थमाए, टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।