एएनएम सेंटर को नहीं बनाया गया अस्पताल
Mirzapur News - अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद नरायनपुर विकास खंड के 8 हजार आबादी वाले कोलना गांव...
अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद
नरायनपुर विकास खंड के 8 हजार आबादी वाले कोलना गांव में 35 दिनों के अंदर 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा गांव में कई लोगों की तबीयत खराब है। गांव में मौजूद एएनएम सेंटर पर भी कोरोना संक्रमितों की जांच की कोई सुविधा नहीं है। इसे अभी तक उपस्वास्थ्य केंद्र तक नहीं बनाया गया। गांव के लोगों की खांसी, तेज बुखार और फिर सांस रूकने से मौत हो रही है। बुद्धवार को बीमारी के चलते 23 वें व्यक्ति लालजी यादव ने अंतिम सांस ली। ग्रामीण कोरोना के साथ-साथ किसी अन्य बीमारी के डर से दहशत में हैं। गांव में चारों ओर सन्नाटा है। लोग एक दूसरे से बात करने से भी कतरा रहे हैं। गाँव में अभी तक कोरोना की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई टीम नहीं भेजी गयी। गांव के दो सौ से अधिक लोग खाँसी, जुकाम आदि से बीमार है। वहीं गांव के ही रामचन्द्र विश्वकर्मा, जय सिंह व सुनरा बियार को जिला मुख्यालय कोविड हास्पिटल में ऑक्सीजन पर है। ग्रामीणों ने बंद पड़े जूनियर बालिका विद्यालय पर एक बड़ा हास्पिटल का निर्माण कराया जाय। कोविड संकट में सरकार चिकित्सालय का निर्माण करा रही है। इस दिशा में विद्यालय के 6 बीघा जमीन विभाग को स्थान्तरित कर एक बड़ा हास्पिटल बनाया जाय। जिससे कि आस पास के 50 गांवों को इसका लाभ मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।