Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsAngry Kinnar Protest Blocks Road in Adalhat After Dispute at Toll Plaza

किन्नरों ने अर्धनग्न होकर सड़क किया जाम

Mirzapur News - अदलहाट के फत्तेपुर स्थित टोला प्लाजा पर किन्नरों का कर्मियों से विवाद हुआ। थाने में कार्रवाई न होने पर किन्नरों ने अर्धनग्न होकर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग जाम कर दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 12 Sep 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के फत्तेपुर स्थित टोला प्लाजा पर गुरुवार की शाम लगभग छह बजे कर्मियों से विवाद हो गया। आक्रोशित किन्नरों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की लेकिन कार्रवाई न होने पर किन्नर अर्धनग्न होकर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग जाम कर दिया। पुलिस व स्थानीय संभ्रांत लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ। किन्नरों ने सुलह समझौता कर लिया।

अदलहाट थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की किन्नर हिना गुरुवार की शाम अपने घर लौट रही थी। क्षेत्र के फत्तेपुर स्थित टोल प्लाजा पर कर्मियों से किसी बात को विवाद हो गया। जिससे आक्रोशित किन्नर कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अदलहाट थाने पर पहुंच गई, लेकिन थाने पर सुनवाई न होने से आक्रोशित किन्नरों ने थाने के गेट के सामने ही अर्धनग्न अवस्था में सड़क जाम कर दिया और विरोध जताने लगी। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

मामले की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष अमित मिश्रा मय हमराही संग पहुंच गए। थानाध्यक्ष व स्थानीय संभ्रांत लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। तब जाकर किन्नरों का गुस्सा शांत हुआ। उसके बाद किन्नरों ने सुलह समझौता कर लिया और वापस लौट गई। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि किन्नरों ने मुकदमा लिखाने से इनकार कर दिया है। सुलह समझौता कर वापस लौट गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें