Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरAllegations of Substandard Drain and Road Construction in Ahraura

नगर में मानक विहीन निर्माण कार्य कराने का आरोप

अहरौरा में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि वार्डों में बन रहे नाली-खड़ंजा का निर्माण मानक विहीन है। उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री से बने सीसी रोड जल्दी टूटेंगे। अधिशासी अधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 7 Oct 2024 07:07 PM
share Share

अहरौरा। नगर के विभिन्न वार्डों में बनवाए जा रहे नाली-खड़ंजा का निर्माण मानक विहीन कराएं जाने का समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया है। कहा है कि पालिका क्षेत्र में घटिया कार्य कराए जाने से सरकारी खजाने को भारी आर्थिक चपत लग रही है। वहीं अधिशासी अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच कराके कार्रवाई की जाएगी। नगर अध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के लाला गोला, टिकरा, खरंजा सहित अन्य वार्डों में नाली, खड़ंजा, सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य कराने वाला ठेकेदार मानकों का पालन नहीं कर रहा है। घटिया निर्माण सामग्री से बनवायी जा रही सीसी रोड कुछ ही दिनों में टूट जाएगी। नाली के निर्माण में जिस ईट का प्रयोग किया जा रहा है, वह घटिया है। गिट्टी का प्रयोग भी मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा है।

इस सम्बंध में जब अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह से बात की गई तो उन्होने कहाकि इसकी शिकायत आई है। जेई को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें