शिकायत पर रिजर्व बैंक शाखा की आरएम ने की जांच
Mirzapur News - हलिया के भारतीय रिजर्व बैंक शाखा प्रबंधक पर उपभोक्ताओं ने लोन में कमीशन लेने, केसीसी जमा करने वालों को जानकारी न देने और अधिक पैसे लेने के आरोप लगाए। क्षेत्रीय प्रबंधक राघवेंद्र सिंह ने जांच की और...
हलिया। कस्बा स्थित भारतीय रिजर्व बैंक शाखा हलिया के शाखा प्रबंधक पर उपभोक्ताओं ने बैंक लोन में कमीशन लेने व समय से केसीसी जमा करने वालों के खाते में तीन प्रतिशत वापस खाते में आने वाली धनराशि की जानकारी न देने, केसीसी बनवाने के लिए अपने चहेते दूसरे जनपद के वकील से ज्यादा पैसा लेने का आरोप लगाते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक से की थी। जिसकी जांच करने क्षेत्रीय मैनेजर राघवेंद्र सिंह ने की। जांच के दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता सोठिया गाँव निवासी मुकेश व अन्य के बयान दर्ज किया l साथ उन्होंने ने भरोसा दिलाया की शिकायतों की पुस्टि होने के जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।