विंध्याचल में अब एआई बेस्ड सर्विलांस से होगी निगरानी:एसएसपी
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल में अब एआई बेस्ड सर्विलांस से निगरानी होगी। संदिग्ध व्यक्तियों
मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल में अब एआई बेस्ड सर्विलांस से निगरानी होगी। संदिग्ध व्यक्तियों पर कैमरे की मदद से पहचान करने व पकड़ने में मदद मिलेगी। रविवार की रात आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, आईजी आरपी सिंह ने लक्ष्मण (इंटीग्रेटेड सीसीटीवी एंड एआई बेस्ड सर्विलांस सेफ्टी एंड सिक्योरिटी डोम सिस्टम) उद्घाटन किया।
इस दौरान एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि विंध्याचल में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। विंध्य धाम में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के क्रम में रविवार को लक्ष्मण (इंटीग्रेटेड सीसीटीवी एंड एआई बेस्ड सर्विलांस सेफ्टी एंड सिक्योरिटी डोम सिस्टम) का उद्घाटन किया गया है। इससे मंदिर और मंदिर परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का फीड लक्ष्मण सिस्टम को रियल टाइम बेसिस पर उपलब्ध कराया जाता है। यह एलर्ट सम्बन्धित अधिकारी व कमाण्ड कंट्रोल को भेजा जाता है। इसके अलावा डेनसिटी एलर्ट विंध्यधाम परिसर में निश्चित भीड़ से अधिक संख्या में श्रद्धालु हो जाते है तब लक्ष्मण एलर्ट देता है।
पुलिस तत्काल बेहतर व्यवस्थापन कर लेगी। यदि विंध्यधाम में यदि कोई व्यक्ति मंदिर परिसर में खो जाता है तब सिस्टम में उसके चेहरे का फोटो डालकर खोजा जा सकता है।यदि कोई संदिग्ध प्रवृत्ति का व्यक्ति मंदिर में प्रवेश करता है तब फेशियल टेक्नोलाजी के माध्यम से लक्ष्मण एलर्ट जेनरेट करेगा। जिसके आधार पर पुलिस की विशेष दस्ता संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर कार्रवाई करेगी। पांचवा विंध्य धाम में आए श्रद्धालुओं की संख्या को कैमरे के माध्यम से प्रति घंटा/प्रतिदिन/प्रति सप्ताह विश्लेषण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।