Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरAhraura Farmers Decide on Irrigation Strategy Tractor Rally Planned for August 9

कैनाल समिति की बैठक में नहरों के संचालन की बनी रणनीति

अहरौरा में डोंगिया मेन कैनाल समिति और भारतीय किसान यूनियन ने नदियों के संचालन की रणनीति तय की। ट्रैक्टर से तिरंगा सद्भावना यात्रा का आयोजन नौ अगस्त को किया जाएगा। हाई लेवल फीडर से मेन कैनाल को पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 7 Aug 2024 06:20 PM
share Share

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। अहरौरा डोंगिया मेन कैनाल समिति और भारतीय किसान यूनियन की संयुक्त किसान पंचायत बुधवार को दोपहर में अहरौरा बांध पर हुई। इस दौरान नहरों के संचालन की रणनीति तय की गई। निर्णय लिया गया कि नौ अगस्त को ट्रैक्टर से तिरंगा सद्भावना यात्रा निकालेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि बुधवार शाम तक अहरौरा बांध से गड़ई प्रणाली में पानी दिया जाएगा। आठ अगस्त को दिन में हुसैनपुर बियर से गेट खोलकर गरई नदी में लगभग 24 घंटे पानी देकर बहुआर रेगुलेटर पर पानी भरा जाएगा। आठ अगस्त को ही डोंगियां बांध से पानी छोड़कर हाई लेवल फीडर से मेन कैनाल को पानी देकर पटिहटा व मेन कैनाल को साथ में चलाने का निर्णय लिया गया। नौ अगस्त से बहुआर रेगुलेटर पर पानी होने के उपरांत गड़ई नदी में पानी बंद करके चौकिया ब्रांच व भागवत ब्रांच की सभी नहरों में पानी देकर के टेल तक पानी दिया जाएगा। इस दौरान जेई एवं सींचपाल नहरों की मॉनिटरिंग करेंगे। किसान पंचायत में सिंचाई विभाग के एक्सईएन हरिशंकर प्रसाद, एसडीओ केके सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में बैठक में तय किया गया भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नौ अगस्त को जमुई से चुनार तहसील मुख्यालय तक किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में किसानो से सुबह दस बजे तक अपने-अपने ट्रैक्टर के साथ जमुई पहुंचने के अपील की गई। किसान पंचायत में सिद्धनाथ सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष व डोंगिया मेंन कैनाल समिति अध्यक्ष, प्रहलाद सिंह प्रदेश महासचिव, अनिल सिंह, कंचन सिंह फौजी, राजेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, स्वामी दयाल सिंह, शिव प्रसाद सिंह, रामवृक्ष सिंह, परशुराम मौर्य ,रमेश सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें