Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsAgarhari Vaishya Community Celebrates Indian Air Force s Operation Sindoor Success

अग्रहरि वैश्य समाज ने आपरेशन सिंदूर का किया स्वागत

Mirzapur News - मिर्ज़ापुर के अग्रहरि वैश्य समाज ने आपरेशन सिंदूर पर खुशी व्यक्त की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सेना को धन्यवाद दिया है। राष्ट्रीय मंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 8 May 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
अग्रहरि वैश्य समाज ने आपरेशन सिंदूर का किया स्वागत

मिर्ज़ापुर, संवाददाता। अग्रहरि वैश्य समाज ने आपरेशन सिंदूर पर हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की सेना को धन्यवाद दिया है। अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय मंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने सबरी स्थित मुकेश अग्रहरि के आवास पर हुई बैठक में भारतीय सेना द्वारा अभूतपूर्व एयर स्ट्राइक पर खुशी जताई है। कहा सीमा पार से आये जिन दहशतगर्दों ने पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी। इसके बदले हमने आतंकवादियों के चुने हुए ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर नब्बे आतंकियों को ढेर कर दिया।

ऐसी सटीक कार्यवाही के लिए भारतीय सेना के शौर्य को सलाम है। जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ने कहा कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। देश के जवानों पर हमें गर्व है। भारत ने कंधार हाइजैकिंग कांड के बाद रिहा किये गये आतंकवादी, कश्मीर विधानसभा और देश की संसद पर हमले के मास्टर माइंड रहे ख़तरनाक आतंकियों के ठिकानों पर हमले कर उसके मंसूबों को नेस्तनाबूद कर दिया है। बैठक में ओमप्रकाश अग्रहरि, लालबहादुर अग्रहरि, पारस नाथ अग्रहरि, प्रमोद अग्रहरि, सुरेश अग्रहरि, विमलेश अग्रहरि, सुरेन्द्र अग्रहरि, कृष्ण कुमार अग्रहरि, किशन अग्रहरि, हिमांशु अग्रहरि, उमेश अग्रहरि, अजय अग्रहरि, रवि अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, मयंक अग्रहरि, अंकित अग्रहरि, आशा अग्रहरि, ज्योति अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, कृष्ण कुमार अग्रहरि, अनूप अग्रहरि अलका अग्रहरि, बृहस्पत अग्रहरि आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें