Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरAfter the incident in Chhattisgarh police Earlat started combing

छत्तीसगढ़ की घटना के बाद पुलिस अर्लट, शुरू की कांबिंग

छत्तीसगढ़ के बीजपुर में कोबरा बटालियन से मुठभेड़ के बाद जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों की पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने फोर्स के साथ सोमवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 6 April 2021 03:12 AM
share Share

मिर्जापुर। निज संवाददाता

छत्तीसगढ़ के बीजपुर में कोबरा बटालियन से मुठभेड़ के बाद जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों की पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने फोर्स के साथ सोमवार को जंगलों में कांबिंग की। वहीं, एसपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ अहरौरा के नक्सल प्रभावित इलाकों में चेकिंग की। साथ ही जंगल से सटे लोगों के बीच जनसंवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी। किसी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ अहरौरा के नक्सल प्रभावित इलाका फुलवरियां, छातो, लेखनिया दरी व आस-पास के इलाकों के जंगलों को खंगाला। फिलहाल कोई संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने स्थानीय लोगों के बीच जनसंवाद स्थापित किया। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। किसी प्रकार की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने अहरौरा पुलिस को दिशा निर्देश दिए कि आमजन के बीच जनसंवाद स्थापित कर उनकी समस्या सुन निस्तारण करें। संदिग्धों पर बराबर नजर बनाएं रखें। वहीं लालगंज सीओ व हलिया थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ हर्रा जंगल में कांबिंग की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, थानाध्यक्ष अहरौरा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें