अपर आयुक्त ने अवैध खनन की देखी हकीकत
विंध्याचल मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश पर रविवार को अतिरिक्त कमिश्नर रमेशचंद्र ने अहरौरा क्षेत्र पहाड़ियों में चल रहे अवैध खनन की जांच...
अहरौरा-इमिलियाचट्टी। हिन्दुस्तान संवाद
विंध्याचल मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश पर रविवार को अतिरिक्त कमिश्नर रमेशचंद्र ने अहरौरा क्षेत्र पहाड़ियों में चल रहे अवैध खनन की जांच की। साथ में खान विभाग के निरीक्षक आशीष द्विवेदी भी रहे। एडीशनल कमिश्नर ने जिगना, धुरिया,कंचनपुर,मदापुर ग्रामसभाओं की पहाड़ियों में लगे क्रशर प्लांटों व खदानों पर मानक के विपरीत हो रहे कार्य होते देख आगबबूला हो गये। जैसे ही जिगना गांव में धूल-धुआं उगल रहे प्लांट पहुंचे खनन कर्ताओं में खलबली पैदा हो गई। टीम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही सभी क्रशर प्लांट खामोश हो गए। खदानों में काम कर रहे मजदूर, ट्रैक्टर और लगी मशीने छोड़ सभी भाग खड़े हुए। केवल मुंशी ही एक्का-दुक्का प्लांटों पर मिले। अपर आयुक्त ने मुंशी खनन से जुड़ी एनओसी के कागजात मांगे। अपर आयुक्त को तीन ही क्रशर प्लांट संचालक अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि कागजात दिखा पाये। शेष दर्जन प्लांटों के मुंसियो ने बताया कागजात मालिक के पास है। उधर ग्रामीणों ने अधिकारियों से मानक के विपरीत खनन, ब्लास्टिंग किये जाने की शिकायत की। धुरिया गांव के निवासी पारस यादव के मानक के विपरीत हो रहे खनन, अवैध ब्लास्टिंग,अवैध परिवहन, अवैध क्रशर प्लांटों, गांव की जमीन पर अवैध तरीके कब्जे की शिकायत पर आयुक्त ने जांच करने के निर्देश दिये हैं।
धमाके से फट रही दीवारें
अवैध ब्लास्टिंग,खनन की जांच करने पहुंचे अपर आयुक्त से ग्रामीणों ने वस्फोट से पैदा होने वाले वाइब्रेशन से लोगो के घरों की दिवालो में दरारें पड़ने की शिकायत की। साथ ही धूल से पूरा खेत पटने,फसलों के बर्बाद होने की विस्तार से जानकारी दी। यही नहीं ओवरलोडिंग ट्रकों से सड़के टूटने प्राथमिक विद्यालय के करीब खदानों में ब्लास्टिंग के चलते बच्चे व उनके परिजनों के दहशदजदां होने,पशुओं का चारा डस्ट से खत्म होने की भी शिकायत दर्ज करायी। जल स्तर खिसका नींचे
क्रशर प्लांटों पर धुल गर्दो-गुबार को रोकने के लिए मनमानी तरीके से भू-गर्भ जल दोहन के चलते जलस्तर नीचे चले जाने की भी शिकायतें टीम से ग्रामीणों ने की। यह भी बतायाकि अवैध दोहन पर तत्काल रोक नहीं लगाया गया तो निकट भविष्य में पिने के पानी का संकट पैदा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप
अवैध ब्लास्टिंग के वाइब्रेशन के चलते प्रेग्नेंट महिलाओं व पशुओं का प्रसव पीड़ा समय से पहले ही होने लगता है। छोटे बच्चे डर जाते हैं। टीबी एक्जिमा, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।