पदक जीतकर क्षेत्र का बढ़ाया मान
Mirzapur News - जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। डा.भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ालालपुर चांदमारी वाराणसी में आयोजित प्रदेशीय विद्यालयी एथलेटिक्स
जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। डा.भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ालालपुर चांदमारी वाराणसी में आयोजित प्रदेशीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अदलहाट क्षेत्र की दो बालिकाओं ने पदक जीत नाम रोशन किया है।
श्रीमती देवकली इंटर कालेज जमालपुर की स्नेहा ने सब जूनियर बालिका वर्ग के ऊंची कूद में ब्रांज मेडल एवं मुराहू सिंह इंटरमीडिएट कालेज मनउर की साक्षी ने जूनियर बालिका वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर क्षेत्र एवं विद्यालयो का नाम रोशन करने में सफल रही। प्रदेशीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी में किया गया था।
कांस्य पदक विजेता स्नेहा सहिजनी हरदी की निवासिनी है।रजत पदक विजेता साक्षी बियरही की है। पदक मिलने पर प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद दुबे, गिरीश सिंह, मदनमोहन त्रिपाठी प्रमोद पाठक, अरविंद पांडेय, कोच सतीश सिंह एवं केशव प्रसाद सिंह, दीपनारायण सिंह,मनोज सिंह ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।