डाक्टर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मी का रोका वेतन
Mirzapur News - मिर्जापुर में रैबीज इंजेक्शन के लिए 50 रुपये मांगने के मामले में सीएमओ ने तीन स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन रोक दिया है। वीडियो में दिखाया गया था कि एक व्यक्ति ने अपने बच्चे को इंजेक्शन लगवाने के लिए पैसे...
मिर्जापुर। रैबीज इंजेक्शन लगाने के लिए 50 रुपए मांगने के वायरल वीडियो के मामले में सीएमओ ने कार्रवाई की है। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपलपुर के चिकिसक डा भानु प्रताप समेत फार्मासिस्ट व वार्डव्वाय का नवंबर माह का वेतन रोक दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जवाब मांगा है। स्वास्थ्य केंद्र पर रैबीज इंजेक्शन लगाने के लिए 50 रुपये की मांग का वीडियो वायरल हुआ था। मड़िहान थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी धर्मेंद्र कोल अपने बच्चे को रैबीज इंजेक्शन(कुत्ता काटने की सुई) लगवाने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपलपुर गए थे। वार्ड व्वाय ने पचास रुपये की मांग की। धर्मेंद्र ने बताया कि बच्चे का इलाज कराना आवश्यक था इसलिए पैसा दे दिया। बाद में डाक्टर बीपी सिंह से शिकायत करने पहुँचा तो कहाकि स्टोर रूम से ही इंजेक्शन कम मिलता है। पाँच सौ रूपये देने पर किसी तरह बीस डोज मिलता है।
शिकायत के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी सीएल वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मियों का नवंबर माह का वेतन रोक दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।