Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsAccident near Katra Saroi Scorpio Overturns while Saving Pedestrian Five Injured

पैदल जा रहे यात्री को बचाने में श्रद्धालुओं की स्कार्पियो पलटी, पांच जख्मी

Mirzapur News - मतदान के दौरान बूथ पर सुरक्षा की रही तगड़ी व्यवस्था उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) ने मतदान केंद्र का मतदान के दौरान बूथ पर सुरक्षा की रही तगड़ी व्

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 20 Feb 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
पैदल जा रहे यात्री को बचाने में श्रद्धालुओं की स्कार्पियो पलटी, पांच जख्मी

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद

विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के कटरा सरोई गांव के पास बुधवार की दोपहर पैदल जा रहे यात्री को बचाने में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में पांच श्रद्धालु जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों का अस्पताल में उपचार कराया। स्कार्पियो सवार संगम स्नान कर घर लौट रहे थे।

झारखंड के जमशेदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय रंजीत कुमार पांडेय अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ स्कार्पियो से प्रयागराज महाकुम्भ मेले में गए थे। महाकुम्भ में संगम स्नान करने के बाद स्कार्पियो से वापस अपने घर लौट रहे थे। दोपहर लगभग दो बजे चालक स्कार्पियो लेकर जैसे ही गैपुरा चौकी क्षेत्र के कटरा सरोई गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचा। तभी सड़क पर पैदल जा रहे यात्री को बचाने में चालक नियंत्रण खो बैठा और स्कार्पियो सड़क किनारे पलट गई। स्कार्पियो पलटने से सवार पांच लोग जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने पलटी स्कार्पियो से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोई में भर्ती कराया। घायलों में रंजीत व चालक 34 वर्षीय अरुण सिंह, 45 वर्षीय सारिका, 46 वर्षीय मेनका, 20 वर्षीय आकांक्षा हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चालक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पलटी स्कार्पियो को हटवाया और पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें