आप कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
Mirzapur News - मिर्जापुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जनपद की कानून व्यवस्था में सुधार, प्रियांशु ओझा के हत्यारों को फांसी, और भ्रष्टाचार की जांच की...
मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सभा की। सभा में वक्ताओं ने कहा की जनपद की क़ानून व्यवस्था लचर हो चुकी है l अपराधियों के हौसले बुलंद हैं l सभा के बाद नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर को पत्रक सौंपा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष बी. सिंह ने किया l पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडेय ने चुनार के पोस्टमार्टम हाउस का स्थानांतरण रद्द करने, प्रियांशु ओझा की हत्यारो को फांसी देने, प्रियांशु ओझा के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने और सीएमओ डॉक्टर छोटेलाल वर्मा के भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग की। इससे पहले सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए मांगों से संबंधित ज्ञापन पत्र नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन पत्र सौंप कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही चेताया कि कार्रवाई न होने पर पुनः प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी ने कहा कि नगर हरना की गली निवासी प्रियांशु ओझा के हत्या जधन्य अपराध की श्रेणी में आता है। हत्यारे ने जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया उससे पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता परिलक्षित होती है। उन्होंने प्रियांशु ओझा के हत्यारे को फांसी के साथ परिजनों को 25 लाख रुपये की मुआवजा एवं परिजनों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी बी जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने चुनार स्थित पोस्टमार्टम हाऊस के मिर्जापुर स्थानांतरण की कार्रवाई को जन विरोधी फैसला करार दिया है l जिसको शीघ्र चुनार वापस किया जाना आवश्यक है। जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना है। सीएमओ पर जनपद में अपने विभाग की बजट को कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के सहयोग से दुरपयोग करने का आरोप लगाया। साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग उठाई l संतोष सोनी, सत्यम त्रिपाठी, आर्यन पांडेय, मनबोध दुबे, जयप्रकाश सेठ, हेमंत कुशवाह, मोहन कुमार केशरी, राकेश उपाध्याय, आनंद कुमार सिंह, अंश यादव, विंध्यवासिनी प्रसाद, अंकित खरवार आदि प्रदर्शन में रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।