मकदूम शाह के पहाड़ पर 6 फीट लंबा अजगर दिखा
Mirzapur News - अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद अदलहाट थाना क्षेत्र के भुइलीखास गांव स्थित मकदूम शाह के...
अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद
अदलहाट थाना क्षेत्र के भुइलीखास गांव स्थित मकदूम शाह के पहाड़ पर मंगलवार की सुबह 6 फीट लंबा दिखाई पड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। लेकिन देर शाम तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। टीम के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। वहीं अजगर नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। गांव के मकदूम शाह पहाड़ पर सुबह लगभग नौ बजे ग्रामीण मजार पर मत्था टेकने गए थे। उसी दौरान पहाड़ पर छह फीट लंबा अजगर दिखाई पड़ा। इसकी सूचना जब अन्य ग्रामीणों को लगी तो मौके पर देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी। लेकिन सूचना के बावजूद देर शाम तक वन विभाग की टीम का कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उधर अजगर पर बच्चे ईंट व पत्थर फेक रहे हैं। ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बावजूद कोई वन विभाग का कर्मी नहीं पहुंचा। जिससे वह अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दे। सुबह से अजगर वहीं पर पड़ा है। ऐसे में अजगर गांव में भी पहुंच सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।