Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur News30 000 Devotees Visit Shitala Dham for Worship and Blessings

तीस हजार से भक्तों ने मां शीतला का दर्शन कर लिया आशीर्वाद

Mirzapur News - गड़बड़ा धाम में सोमवार को लगभग तीस हजार श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दर्शन-पूजन किए। मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलने पर भक्तों की भीड़ ने मां के जयकारे लगाए। सेवटी नदी में स्नान के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 25 Feb 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
तीस हजार से भक्तों ने मां शीतला का दर्शन कर लिया आशीर्वाद

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। गड़बड़ा शीतला धाम में सोमवार को लगभग तीस हजार श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दर्शन-पूजन किए। भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही गड़बड़ा धाम मंदिर परिसर के अलावा मेला क्षेत्र की गलियां मां के जयकारे से गुंजायमान रही।

सेवटी नदी के घाटों पर स्नान के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सेवटी नदी में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दरबार में माला-फूल, नारियल, चुनरी आदि प्रसाद लेकर मंदिर की तरफ जाने वाली कतार में खड़े हो भक्त मां की एक झलक पाने के लिए लालाइत रहे। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की अधिक भीड़ रही। मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालु मां के भव्य स्वरूप के दर्शन कर परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

पुलिस उपनिरीक्षक श्याम लाल श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रहे। मंदिर पुजारी मंगलधारी मिश्रा ने बताया कि मंगला आरती के पश्चात ही मंदिर का पट खुलने से लेकर श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन की लाइन लगी रही। लगभग तीस हजार से अधिक भक्तों ने शीश नवाया। मंदिर प्रबंधक सुभाष चंद्र शुक्ल व ज्ञान चंद शुक्ल भक्तों की निगरानी सीसी टीवी कैमरे से करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें