Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur News14-Year-Old Boy Commits Suicide After Mother s Scolding in Mirzapur

मां की डांट से क्षुब्ध बेटे ने फंदे पर लटककर दी जान

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार खुर्द गांव में गुरुवार की देर

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 17 Jan 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार खुर्द गांव में गुरुवार की देर शाम मां की डांट से क्षुब्ध बेटे ने फंदे पर लटककर जान दे दी। घर के बाहर खेल रहे बेटे को मां ने फटकार लगा दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लालगंज थाना क्षेत्र के नई बाजार दुबार खुर्द गांव निवासी समरबहादुर ने बताया कि भतीजा 14 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र रमेश बिंद कक्षा आठ का छात्र था। वह गांव स्थित प्राईवेट स्कूल में पढ़ता था। गुरुवार की शाम रोहत घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था। रोहित की मां ऊषा ने उसे खेलने से मना किया और घर में बैठकर पढ़ाई करने की बात कही। इसी बात को लेकर मां ऊषा ने बेटे रोहित को फटकार लगा दी। मां की डांट से क्षुब्ध होकर रोहित अपने कमरे में पहुंचा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। लगभग एक घंटे बाद जब घर के लोग रोहित को बुलाने गए तो दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर घरवालों ने दरवाजे को तोड़ा। अंदर देखा तो रोहित पंखे के हुक में साड़ी के फंदे के सहारे लटक रहा था।

परिजनों ने आनन फानन में रोहित को फंदे से नीचे उतारा और लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक रोहित दो भाई में बड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मां की डांट से क्षुब्ध होकर बेटे ने फंदे पर लटककर आत्महत्या किया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें