Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Minor was raped by her father grandfather and uncle when she became pregnant she went to police station with her aunt

नाबालिग से पिता, बाबा और चाचा तीनों ने किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर मौसी के साथ पहुंची पुलिस स्टेशन

  • औरैया जिले से पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी कर डाली। नाबालिग के बाबा और चाचा ने भी रेप किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 27 Dec 2024 07:42 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के औरैया जिले से पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी कर डाली। नाबालिग के बाबा और चाचा ने भी रेप किया। तीनों की हैवानियत की जानकारी जब उसने चाची को दी तो उसने भी षड़यंत्र रच दिया। लड़की जब प्रेग्नेंट हो गई तो वह मौसी के पास पहुंची और पूरी बात बताई। मौसी लड़की को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 60 वर्षीय बाबा, 40 वर्षीय पिता और 35 वर्षीय चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं, पीड़िता का मेडिकल कराया गया, जिसमें वह दो माह की गर्भवती निकली।

बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने गुरुवार को मौसी के साथ बिधूना थाने पहुंचकर बाबा, पिता और चाचा पर बंधक बनाकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता का करीब 10-12 वर्ष पूर्व झगड़ा हो गया था। तब वह मां के साथ दिल्ली चली गई थी। करीब चार वर्ष पूर्व उसके पिता व चाचा दिल्ली गए थे। वहां से उसे गांव लेकर आ गए। आरोप लगाया कि इसके बाद करीब एक वर्ष से उसके बाबा, पिता व चाचा उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे। बाबा खेतों में उसके साथ गलत काम करते थे। चाचा कमरे में गलत काम करते थे। पिता उसे बांधकर दुष्कर्म करते थे। विरोध करने पर तीनों जान से मारने की धमकी देते थे। उसकी मां की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:प्रेमी ने मेरी बीवी को किया प्रेग्नेंट, दामाद ने पुलिस को सास की भी बताई करतूत

चाची ने दिया आरोपियों का साथ

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जब इन लोगों के दुष्कर्म से दो माह की गर्भवती हो गई तब यह बात उसने अपनी चाची को बताई। चाची ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं हम दवा खिला देंगे। 22 दिसंबर को 12 बजे उसके पापा, चाचा, बाबा ने षड़यंत्र कर उसे जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह वह जान बचाकर मौसी के यहां पहुंची थी। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने टीम के साथ तीनों आरोपितों को बड़े पुरवा मोड़ के पास दिबियापुर बिधूना रोड से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। उनपर दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज है। औरैया एडिशनल एसपी आलोक मिश्रा ने बताया, किशोरी का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल के बाद अन्य विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें