Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़minor boy made pornographic video viral after girl refused to have sex with him girl committed suicide In Unnao

संबंध बनाने से मना करने पर नाबालिग लड़के ने वायरल कर दिया अश्लील वीडियो, युवती ने दे दी जान

  • उन्नाव जिले से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां संबंध बनाने से मना करने पर किशोर ने युवती (19) के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। इससे आहत होकर उसने बुधवार शाम को पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 20 Feb 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
संबंध बनाने से मना करने पर नाबालिग लड़के ने वायरल कर दिया अश्लील वीडियो, युवती ने दे दी जान

यूपी के उन्नाव जिले से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां संबंध बनाने से मना करने पर किशोर ने युवती (19) के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। इससे आहत होकर उसने बुधवार शाम को पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। दरअसल, युवती के साथ में पढ़ने वाले एक युवक ने दो साल पहले धोखे से उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में उसने वही फोटो और वीडियो अपने नाबालिग दोस्त को भेज दिए। इसके चलते वह भी युवती से संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

युवती बुधवार शाम को छोटी बहन के साथ खेत जाने की बात कहकर निकली थी। छोटी बहन ने बताया कि दीदी उसे खेत में बैठाकर थोड़ा आगे चली गई। काफी देर तक नहीं लौटी, तो वह आगे बढ़कर देखने गई। वहां बड़ी बहन का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर दोनों युवकों सर्वेश रावत व उसके दोस्त पर मारपीट, आत्महत्या के लिए उकसाने, दुष्कर्म व महिला संबंधी अपराध समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

युवती ने तीन दिन पहले दी थी तहरीर

पीड़िता ने 17 फरवरी को मौरावां थाने में तहरीर दी थी। इसमें आरोप लगाया था कि सर्वेश और उसका दोस्त मानसिक उत्पीड़न कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस तीन दिन तक मामला दबाए रही। बुधवार को जब उसने जान दे दी तब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें