Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mini bus going to Maha Kumbh collides with dumper in Fatehpur four died

महाकुंभ जा रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत, फतेहपुर में डंपर से टकराई मिनी बस

  • फतेहपुर के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार तड़के भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही मिनी बस पीछे से एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकी 17 घायल हो गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 12 Feb 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जा रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत, फतेहपुर में डंपर से टकराई मिनी बस

यूपी के फतेहपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार तड़के भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही मिनी बस कल्यानपुर थाना के बक्सर मोड़ के पास पीछे से एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में मिनी बस के ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकी 17 घायल हो गए। इनमें तीन की हालत नाजुक है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।

दिल्ली के मोहन गार्डेन उत्तम नगर से एक ही परिवार के करीब 20 लोग एक ट्रैवलर गाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। बुधवार सुबह बक्सर मोड़ के पास ट्रैवलर ओवरटेक करने के चक्कर में आगे जा रहे डंपर में पीछे से घुस गई। डंपर बक्सर घाट की तरफ मुड़ गया। जिससे ट्रैवलर उसी में फंस गई और करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए चली गई। हादसे में ट्रैवलर ड्राइवर विवेक, प्रेम झा समेत तीन की मौके पर मौत हो गई। वहीं, अन्य घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को को गोपालगंज पीएचसी पहुंचाया। जहां उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान एक एक और शख्स ने दम तोड़ दिया। घायलों में तीन की हालत नाजुक देख उन्हें108 एम्बुलेंस सेवा की गाड़ियों से कानपुर हैलेट के लिए रेफर किया गया। वहीं, घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:जाम में फंसे BJP विधायक योगेश वर्मा का गुस्सा फूटा, कोतवाल को खूब सुनाई खरी-खोटी
ये भी पढ़ें:बनारस से अयोध्या पहुंचने में लग गए 36 घंटे, कइयों ने गाड़ियों में ही बिताई रात

महाकुंभ स्नान करने आईं तीन महिलाओं को गाड़ी ने कुचला

उधर, प्रयागराज के उतरांव थाना अंतर्गत नागनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मंगलवार (11 फरवरी) को महाकुंभ में स्नान करने जा रहीं तीन श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे तीनों की ही मौत हो गई। उतरांव थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नागनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह साढ़े पांच बजे एक पेट्रोल पंप पर बस रोक दी गई जिसमें से कई श्रद्धालु नीचे उतर गए। इसी दौरान तीन महिलाएं सड़क पर बने डिवाइडर के पास चली गईं।

तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इन महिलाओं को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल ले जाते समय तीनों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान जगोरी महतो (45), कुंती महतो (70) और अल्पना महतो (47) के रूप में हुई है। बस सवार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से महाकुंभ में स्नान के लिए आ रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें