Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Milkipur by-election: Advocates filed PIL in High Court, demanding early elections

मिल्कीपुर उपचुनाव:अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका, जल्द चुनाव कराने की मांग

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में अधिवक्ताओं ने कोर्ट से जल्द उपचुनाव कराने की मांग की है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 05:58 AM
share Share

अयोध्या जिले मेें मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। मिल्कीपुर विधानसभा से ताल्लुक रखने वाले दो अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय में शीघ्र ही चुनाव कराने की मांग की है।

अधिवक्ता द्वय प्रभुनाथ तिवारी व अधिवक्ता अश्विनी पांडे ने याचिका दाखिल करते हुए मिल्कीपुर उपचुनाव को संवैधानिक नियमों के आधार पर छह माह के अंदर संपन्न कराने की याचिका दाखिल की है। अधिवक्ता प्रभुनाथ तिवारी ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951की धारा 151ए के प्राविधान के अनुसार चुनाव सीट रिक्त होने के छह माह के अन्दर चुनाव संपन्न हो जाना चाहिए ।

प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटें रिक्त हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट छोड़कर नौ सीटों पर ही उपचुनाव की घोषणा की है। इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यूपी की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 4 सीटों पर समजावादी पार्टी, 3 सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर रालोद और निषाद पार्टी का कब्जा रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें