Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़meri maut ka jimmedar hai junaid After her marriage broke down girl hanged herself and also left suicide note

मेरी मौत का जिम्मेदार है जुनैद...शादी टूटने के बाद युवती ने दुनिया को कहा अलविदा, सुसाइड नोट भी छोड़ा

  • बदायूं में एक मनचले के झूठ के कारण युवती को अपनी जान देनी पड़ गई। युवती का शव फंदे से लटका मिला। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट में उसने मोहल्ले के ही युवक पर शादी तुड़वाने व ब्लैकमेल करने की बात लिखी है। जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 28 Dec 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बदायूं में एक मनचले के झूठ के कारण युवती को अपनी जान देनी पड़ गई। युवती का शव फंदे से लटका मिला। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट में उसने मोहल्ले के ही युवक पर शादी तुड़वाने व ब्लैकमेल करने की बात लिखी है। जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवती के पिता ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है।

नगर के मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद मलिक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी 22 वर्षीय बेटी नेहा की शादी थाना क्षेत्र के गांव धनौली निवासी जमशेद नाम के युवक के साथ तय की थी। 24 दिसंबर को लड़का पक्ष के लोग अपनाने की रस्म अदायगी को उनके घर आए थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही निवासी जुनैद कुरैशी पुत्र नूर नाम के युवक समेत उसके परिवार के लोगों ने जमशेद के घर वालों से यह कह दिया कि नेहा का जुनैद से अफेयर है। इसी बात पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद से नेहा अवसाद में रहने लगी और शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपने कमरे में पंखे में टुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नेहा के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए जुनैद व उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें:प्रेमी ने मेरी बीवी को किया प्रेग्नेंट, दामाद ने पुलिस को सास की भी बताई करतूत

सुसाइड नोट में नेहा ने साफ लिखा है कि जुनैद से उसका कोई चक्कर नहीं है। वह मुझे ब्लैकमेल करता था। जिसके चलते नेहा ने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि पिता की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पति की बात सुनते ही बौखलाई पत्नी, रात में ही घर से चली गई, सुबह मच गया कोहराम

शादी तय होने के बाद से ही जुनैद करने लगा था ब्लैकमेल

नेहा ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। जो उसके शव के पास से मिला है। सुसाइड नोट में नेहा ने लिखा है कि परिजनों ने उसकी शादी क्षेत्र के गांव धनौली निवासी एक युवक से तय कर दी थी। इसकी भनक लगते ही मोहल्ले में रहने वाले जुनैद ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिस लड़के से उसकी शादी तय हुई थी,जुनैद ने उस लड़के से कह दिया कि नेहा से उसका चक्कर चल रहा है। जबकि जुनैद से उसका कोई चक्कर नहीं है। वह बात नहीं करने पर बार-बार मरने की धमकी देकर कहता था कि तेरे परिवार को फंसा दूंगा। उसके घरवाले भी उस पर जुनैद से बात करने का दबाब बनाते थे। कई बार उन लोगों ने उससे जुनैद के साथ भाग जाने को कहा। जुनैद के झूठ बोलने से उसका रिश्ता टूट गया। मेरी मौत का जिम्मेदार जुनैद व उसके परिवार वाले हैं।

इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

मृतका नेहा के पिता ने आरोपी जुनैद समेत उसके पिता नूर, जुनैद की मां, मोहल्ले के खालिद उसकी पत्नी शबाना समेत रुखसाना के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें