मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, नहीं तो मार डालूंगा..सिरफिरे की धमकी से परेशान महिला ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा
- कौशांबी जिले में एक महिला एकतरफा प्रेम में पागल पड़ोसी युवक की हरकतों से परेशान हो गई है। उसका आरोप है कि युवक उसपर गर्ल फ्रेंड बनने का दबाव बनाता है। नहीं मानने पर जान से मार डालने की धमकी देता है। महिला ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
यूपी के कौशांबी जिले में एक महिला एकतरफा प्रेम में पागल पड़ोसी युवक की हरकतों से परेशान हो गई है। उसका आरोप है कि युवक उसपर गर्ल फ्रेंड बनने का दबाव बनाता है। नहीं मानने पर जान से मार डालने की धमकी देता है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। मामला सरायअकिल क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पति से किन्हीं बातों को लेकर उसका विवाद चल रहा है। पड़ोसी युवक इसी बात का फायदा उठाना चाहता है। आए दिन वह फोन कर अश्लील बातें करता है।
विरोध करने पर गाली-गलौज करता है। पीड़िता की मानें तो अभी तक वह लोक-लाज के डर से सबकुछ सहती रही, लेकिन 19 दिसंबर को आरोपी युवक ने उसे पति से समझौता कराने का झांसा देकर सरायअकिल बाजार बुलाया। वहां पति नहीं मौजूद था। आरोपी ने तमाम तरह की बातें करते हुए उसे छूना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। उसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
प्रेमी की बेवफाई और जिद से आहत युवती ने छत से लगाई छलांग
पिपरी थाना इलाके के एक गांव का व्यक्ति मजदूरी करता है। उसकी पत्नी ने बताया कि सरायअकिल थाना इलाके के हसनपुर गांव निवासी बड़ी बेटी के चचेरे देवर का उसके घर आना जाना रहता था। इसी दौरान उसने उनकी 22 वर्षीय बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। बुधवार रात युवती अपने प्रेमी से मोबाइल पर बातें करते हुए प्रेमी को मानने का प्रयास कर रही थी। जब वह अपनी जिद पर अड़ा रहा तो युवती ने छत से छलांग लगा दी। जिसमें उसका बायां पैर टूट गया और वह गंभीर रुप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार को युवती की मां ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शिवचरन राम का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। जांच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।