Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mera beta pakistan police ne pakad liya chudwa dijiye Badal mother cried bitterly in front officers

मेरा बेटा पाकिस्तान पुलिस ने पकड़ लिया, छुड़वा दीजिए, अफसरों के सामने फूट-फूट कर रोई बादल की मां

  • प्रेमिका से मिलने के लिए सरहद पार गए अपने बेटे को छुड़ाने के लिए एक मां ने अफसरों के सामने गुहार लगाई। पाकिस्तान जेल में बंद बेटे की रिहाई के लिए मां अफसरों के सामने फूट-फूट कर रोई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाताThu, 2 Jan 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on

मेरा बेटा पाकिस्तान पुलिस ने पकड़ लिया है, मेरे बेटे को छुड़वा दो, उसे भारत वा´पस मंगवा लीजिए। गुरुवार को यह करूणामयी गुहार पाकिस्तान की जेल में बंद बादल बाबू की मां गायत्री ने पुलिस अधिकारियों से लगाई। इतना कहते ही मां फूट-फूटकर रोने लगी। पुलिस अधिकारियों ने दिलासा देते हुए कहा कि बेटा हमारा है पर देश (पाकिस्तान) हमारा नहीं है। फिर भी बादल को लाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।

अलीगढ़ के बरला थानाक्षेत्र के अर्न्तगत गांव नगला खिटकारी निवासी बादल बाबू के पाकिस्तान जेल में बंद होने की जानकारी बीते दिनों एक वायरल वीडियो से भारतवासियों व परिजनों को हुई थी। गांव में रहने वाले पिता कृपाल, मां गायत्री व बड़े भाई रूपकिशोर को जब इसकी जानकारी हुई तो उनके भी होश उड़ गए। क्योंकि उनको पता था कि उनका बेटा दिल्ली में सिलाई का काम कर रहा है। गुरुवार को माता-पिता व ग्रामीण एसएसपी से मिलने पहुंचे, एसएसपी के मौजूद नहीं होने पर एसपी देहात अमृत जैन से परिजनों ने मुलाकात की।

परिजनों ने कहा कि उनका बेटा बादल बाबू अगस्त-2024 को दिल्ली में एक सिलाई कम्पनी में कम करने गया था। बादल से आखिरी बार 30 अक्टूबर 2024 को बात हुई थी। जिसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ। बादल का पासपोर्ट सहित अन्य सभी दस्तावेज घर पर ही रखे हैं। ऐसे में बीते 31 दिसंबर को एक वीडियो के माध्यम से बेटे को पाकिस्तान पुलिस द्वारा पकड़ने की जानकारी हुई है।

मेरा बेटा तो दिल्ली गया था, पाकिस्तान कैसे जा सकता है

बादल की मां गायत्री ने रोते हुए कहा कि मेरा बेटा तो दिल्ली सिलाई का काम करता है, वह कैसे पाकिस्तान जा सकता है। बेटे को फंसाया गया है। सरकार को पाकिस्तान से बादल को सकुशल बुलाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास से किया जा सकता है संपर्क

परिजनों की ओर से बेटे को सकुशल भारत लाने के लिए एसपी देहात को एक मांग पत्र भी दिया गया। अब पुलिस अधिकारी इस पत्र को विदेश मंत्रालय भेजेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास से‌ भी संपर्क किया जा सकता है। एसपी देहात अनूप जैन ने बताया, बरला के नगला खिटकारी निवासी बादल बाबू के पाकिस्तान में गिरफ्तार होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को हुई है। परिजन आज मिलने आए थे। प्रार्थना पत्र को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार को भिजवाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें