Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठZilla Administration s Circle Rate Hike to Spare Four Villages for Integrated Township Project

इंटिग्रेटेड टाउनशिप के गांवों की जमीन के नहीं बढ़ेंगे सर्किल रेट

जिला प्रशासन द्वारा बढ़ाये जा रहे जमीन के सर्किल रेट चार गांवों में प्रभावित नहीं होंगे, जहां प्रदेश की पहली इंटिग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जा रही है। इन गांवों की जमीन विक्रय दर पहले ही निर्धारित की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 15 Aug 2024 01:41 AM
share Share

जिला प्रशासन द्वारा बढ़ाये जा रहे जमीन के सर्किल रेट उन चार गांवों में प्रभावित नहीं होंगे जिनमे प्रदेश की पहली इंटिग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जा रही है। इन गांवों की जमीन विक्रय दर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी पहले ही निर्धारित कर चुकी है। मेडा दिल्ली रोड स्थित परतापुर और मोहिउद्दीनपुर गांव के बीच 300 हेक्टेयर जमीन पर प्रदेश की पहली इंटिग्रेटेड टाउनशिप विकसित होनी है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने ज़मीन खरीद करने के लिए 200 करोड़ रूपये की पहली किस्त भी मेडा को डे रखी है। टाउनशिप के लिए मोहिउद्दीनपुर, कायस्थ गांवड़ी, इकला और छज्जुपुर गांव की जमीन क्रय की जानी है। मेडा ने इन गाँवो के किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदने की सहमति ली हुई है। साथ ही मोहिउद्दीनपुर गांव के 14 किसानों की करीब 9 हेक्टेयर जमीन का बैनामा भी मेडा के पक्ष में हो चुका है। कायस्थ गांवड़ी गांव की जमीन पर भी किसानों से आपत्ति मांगी जा चुकी है। इसके चलते इन चारों गाँवो की जमीन के सर्किल रेट में परिवर्तन नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें