आलिमा खां ने गाया '...सजनिया श्याम नहीं आये', झूमे श्रोता
Meerut News - सुभारती विवि के ललित कला संकाय में युवा वर्ग की शास्त्रीय गायन, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में आलिमा खां, आलिया खान जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने विभिन्न शैलियों में प्रस्तुति...
सुभारती विवि के ललित कला संकाय में शनिवार को उप्र संगीत नाटक अकादमी द्वारा हुई युवा वर्ग की शास्त्रीय गायन, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता में युवाओं की मेधा चमक उठी। युवा कलाकारों ने ख्याल, तराना, ध्रुपद धमार, भजन, गजल, ठुमरी, दादरा, तबला, कथक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभाशाली प्रतिभागियों की खोज एवं शास्त्रीय संगीत को सहेजने के क्रम में मेरठ संभाग में युवा वर्ग के लिए उक्त प्रतियोगिता हुई। कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल, प्राचार्य प्रो.पिंटू मिश्रा, प्रो.भावना ग्रोवर एवं पवन कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें 20-25 वर्ष के युवा कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। निर्णायक में चर्चित गायिका प्रो.सृष्टि माथुर, जलज श्रीवास्तव, आयुष द्विवेदी, कथक नृत्यांगना मंजू मलकानी, सौरभ सिंह रहे।
शास्त्रीय गायन की ख्याल शैली में आलिया खान ने राग किरवानी गाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आलिमा खां ने ठुमरी-दादरा गायन शैली में राग पहाड़ी में 'आज हूं सजनिया श्याम नहीं आये' गाकर प्रथम स्थान पाया। सुगम संगीत के भजन शैली में आलिया खां ने राग मिश्र भैरवी में 'अब मोरी राखों लाज हरि' गाकर प्रथम स्थान पाया। आयुष द्वितीय एवं रितिक तृतीय रहे। गजल गायकी में आलिमा खां प्रथम रहीं। कथक में खुशी मल्होत्रा-आयुषी नरूला प्रथम, गुन गोयल द्वितीय एवं अंकित राजपूत तृतीय रहे।
सीईओ डॉ. शल्या राज, कुलपति डॉ.जीके थपलियाल, प्रो.पिंटू मिश्रा एवं प्रो.भावना ग्रोवर ने उक्त समारोह की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ.शोभित नाह, डॉ.अंशु श्रीवास्तव, डॉ.अपर्णा काम्बोज, डॉ.इंद्रेश मिश्रा, डॉ.दीपक सिंह, अभिषेक मिश्रा, निशि चौहान, श्वेता सिंह, अक्षय शर्मा, भुवन भटनागर, देवसुनि, डॉ. वंदना तोमर, लक्की त्यागी, मेहराज, फरदीन खान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।