संदिग्ध परिस्थितयों में युवक को लगी गोली, घायल
Meerut News - नंगली राठी गांव में सोमवार दोपहर जंगल में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। इसमें वह घायल हो गया और परिजनों ने उसे मोदीपुरम के एक निजि...
दौराला। संवाददाता
नंगली राठी गांव में सोमवार दोपहर जंगल में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। इसमें वह घायल हो गया और परिजनों ने उसे मोदीपुरम के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल से पूछताछ की और घटना की जांच में जुट गई है।
नंगली राठी निवासी सुधीर सोमवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ जंगल गया हुआ था। इस दौरान अचानक सुधीर के सीने में गोली लग गई। गोली लगने में घायल सुधीर को साथियों ने नंगली के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को मोदीपुरम के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचे सीओ दौराला संजीव दीक्षित ने घायल युवक से पूछताछ की जिसमें युवक ने बाइक सवार दो युवकों द्वारा गोली चलाने की जानकारी दी। पुलिस मामले में युवक के साथियों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुटी है। देर रात तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
तमंचा चैक करने के दौरान गोली लगने की रही चर्चा
घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। चर्चा रही कि युवक तमंचे की खरीद फरोख्त को लेकर जंगल में एकत्र हुए थे और तमंचे को फायर कर चेक कर रहे थे। माना जा रहा है इस दौरान गोली युवक के सीने में जा लगी। वही, घटना के दौरान मौजूद एक युवक के फरार होने की भी चर्चा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।