बहादुरपुर में युवक-युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हड़कंप
Meerut News - क्षेत्र के बहादरपुर गांव में शनिवार को एक युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी को सूचना दिए दोनों का अंतिम...
सरधना। संवाददाता
क्षेत्र के बहादरपुर गांव में शनिवार को एक युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी को सूचना दिए दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजन दोनों की मौत बुखार से होने की बात कह रहे हैं, जबकि गांव में दोनों के आत्महत्या करने की चर्चा जोरों पर थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी परिजनों ने मौत बुखार से होने की बात कही। पुलिस जांच में जुट गई है।
बहादरपुर गांव में दो परिवार बराबर-बराबर में रहते हैं। शनिवार को एक परिवार की युवती और दूसरे परिवार के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में बिना किसी को सूचना दिए दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों की मानें तो दोनों ही बुखार से पीड़ित चल रहे थे, जिसके चलते उनकी मौत हुई है। जबकि गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी ग्रामीणों के अनुसार युवक और युवती ने आत्महत्या की है। हालांकि, परिजनों ने आत्महत्या की बात से इनकार किया है। उधर, सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो परिजनों ने उन्हें भी दोनों की मौत बुखार से होने की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई तहरीर थाने में नहीं आई थी। उधर, युवक और युवती की मौत के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। उधर, बहादारपुर गांव में जिस युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई उसको लेकर भी गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। चर्चाओं के अनुसार युवक की सांस चल रही थी पर परिजनों ने उसे मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की। गांव में इस तरह की चर्चाएं जोरों पर थी।
जब इस बारे में सीओ आरपी शाही से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवती की मौत बुखार से होने की बात सामने आई है, जबकि युवक ने आत्महत्या की है। युवक काफी दिनों से बीमार चल रहा था, जिसके चलते वो डिप्रेशन में था और उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल कोई तहरीर हमारे पास नहीं आई है। यदि तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।