प्रदर्शनी में छेड़छाड़ करने पर महिला ने युवक को पीटा
Meerut News - प्रदर्शनी में छेड़छाड़ करने पर महिला ने युवक को पीटा प्रदर्शनी में छेड़छाड़ करने पर महिला ने युवक को पीटा
मवाना नगर में आयोजित शहीद चन्द्रभान प्रदर्शनी में सोमवार की देर रात आइटम भूत बंगला में एक युवक ने एक महिला के साथ छेड़खानी कर दी। महिला ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जोरदार पिटाई कर दी। मेले में सोमवार रात साढ़े दस बजे तीन-चार महिलाएं आइटम भूत बंगला देखने पहुंची। इस दौरान युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। तीन-चार युवकों में से महिला के हाथों एक आरोपी युवक चढ़ गया। उसको पकड़ लिया गया। महिला उस युवक को पकड़कर भूत बंगला से बाहर निकाल लाई। बाहर लाकर महिला ने उस युवक की पिटाई की। इसके बाद मेले में आई भीड़ ने भी उस युवक की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया और चेतावनी देकर छोड़ दिया।
तहसील रोड पर बना साइकिल स्टैंड
मेले में आने वाले दर्शकों को सड़क पर पार्किंग की सुविधा दी जा रही है। तहसील रोड पर बनाई गई पार्किंग में दो पहिया वाहन चालकों से बीस रुपये और चार पहिया वाहन चालकों से 50 रुपये वसूले जा रहे है, जबकि तहसील प्रशासन ने सड़क के किनारे पार्किंग बनाने पर रोक लगा रखी है। मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि मेले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलस बल तैनात कर रखी है। छेड़छाड़ वाली घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच गई थी। तहसील रोड पर लगी पार्किंग के बारे में थाना प्रभारी बोले कि तहसील सड़क पर पार्किंग नहीं होनी चाहिये, यह गलत है। इसे हटवाया जायेगा।
---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।