Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsYouth Blackmailed and Robbed in Dadri after Obscene Video Recorded with Girl

युवक का अश्लील वीडियो बनाकर लूटपाट

Meerut News - दादरी में एक युवक को कमरे में बंद कर युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। युवती के तीन दोस्तों ने पीड़ित से मारपीट कर 49 हजार रुपये और कार लूट ली। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 3 Sep 2024 02:50 AM
share Share
Follow Us on

दादरी में एक कमरे में युवक को युवती के साथ बंद कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लूटपाट का मामला सामने आया है। युवती के तीन दोस्तों ने पीड़ित से मारपीट कर 49 हजार रुपये और कार लूट ली और उसे भगा दिया। विरोध पर आरोपियो ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित ने युवती समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक मेरठ निवासी अंकुर कलेक्शन एजेंट का काम करता है। अंकुर ने पुलिस को बताया उसकी फेसबुक के जरिये ग्रेटर नोएडा निवासी युवती से दोस्ती हुई। युवती ने 29 अगस्त को फोन कर उसको ग्रेटर नोएडा बुलाया। वह कार को अंसल प्लाजा की पार्किंग में खड़ी कर ऑटो से नट की मडैया पहुंचा। आरोप है कि वहां पर उसे ज्योति नाम की युवती मिली। वह उसे ऑटो से सेक्टर जू-3 लाल बिल्डिंग क्षेत्र के कमरे में लेकर पहुंची। कुछ ही देर बाद युवती के तीन दोस्त आए। उन्होंने जबरन उसके कपड़े उतरवाए और युवती के साथ मोबाइल से वीडियो बनाया। वे युवती को दूसरे कमरे में ले गए। इसके बाद उन्होंने उससे 32 हजार लूट लिए। यह रकम लोन की किस्त के रूप में वसूली गई थी। इसके बाद एटीएम से 17 हजार निकलवा लिए। वे उसकी कार से उसे नोएडा के बॉटनिकल गार्डन लेकर पहुंचे और कार से उतार दिया। उन्होंने कहा कि दो लाख रुपये दे जाना और कार ले जाना। किसी से शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। पीड़ित ने रविवार को पुलिस से मामले की शिकायत की। एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर युवती उसके दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें