युवक का अश्लील वीडियो बनाकर लूटपाट
Meerut News - दादरी में एक युवक को कमरे में बंद कर युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। युवती के तीन दोस्तों ने पीड़ित से मारपीट कर 49 हजार रुपये और कार लूट ली। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की...
दादरी में एक कमरे में युवक को युवती के साथ बंद कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लूटपाट का मामला सामने आया है। युवती के तीन दोस्तों ने पीड़ित से मारपीट कर 49 हजार रुपये और कार लूट ली और उसे भगा दिया। विरोध पर आरोपियो ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित ने युवती समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक मेरठ निवासी अंकुर कलेक्शन एजेंट का काम करता है। अंकुर ने पुलिस को बताया उसकी फेसबुक के जरिये ग्रेटर नोएडा निवासी युवती से दोस्ती हुई। युवती ने 29 अगस्त को फोन कर उसको ग्रेटर नोएडा बुलाया। वह कार को अंसल प्लाजा की पार्किंग में खड़ी कर ऑटो से नट की मडैया पहुंचा। आरोप है कि वहां पर उसे ज्योति नाम की युवती मिली। वह उसे ऑटो से सेक्टर जू-3 लाल बिल्डिंग क्षेत्र के कमरे में लेकर पहुंची। कुछ ही देर बाद युवती के तीन दोस्त आए। उन्होंने जबरन उसके कपड़े उतरवाए और युवती के साथ मोबाइल से वीडियो बनाया। वे युवती को दूसरे कमरे में ले गए। इसके बाद उन्होंने उससे 32 हजार लूट लिए। यह रकम लोन की किस्त के रूप में वसूली गई थी। इसके बाद एटीएम से 17 हजार निकलवा लिए। वे उसकी कार से उसे नोएडा के बॉटनिकल गार्डन लेकर पहुंचे और कार से उतार दिया। उन्होंने कहा कि दो लाख रुपये दे जाना और कार ले जाना। किसी से शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। पीड़ित ने रविवार को पुलिस से मामले की शिकायत की। एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर युवती उसके दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।