झगड़े में बीच बचाव कराना पड़ गया भारी, आरोपियों ने बोला हमला
Meerut News - लिसाड़ी गेट की गोल्डन ईदगाह कॉलोनी में युवक अब्दुल सत्तार ने विवाद में बीच बचाव किया। इसके बाद आरोपी ने हमला कर सिर फाड़ दिया और तमंचा तान दिया। अब्दुल घायल होकर लहूलुहान हो गया। मामले में आरोपियों पर...
थाना लिसाड़ी गेट की गोल्डन ईदगाह कॉलोनी में एक युवक को दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव कराना भारी पड़ गया। आरोपी पक्ष ने युवक के घर पर हमला कर दिया और डंडे मारकर सिर फाड़ दिया। इस दौरान आरोपियों ने तमंचा भी तान दिया। मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। लिसाड़ी गेट की गोल्डन ईदगाह कॉलोनी निवासी अब्दुल सत्तार ने बताया कि मंगलवार शाम को करीब 5.30 बजे के आसपास मोहल्ला निवासी नईम कुर्सी की फेरी कर रहा था। मोहल्ला निवासी एक महिला ने कुर्सी का मोलभाव किया। कुर्सी खरीदने के दौरान महिला और नईम के बीच विवाद हो गया और मारपीट हो गई। इस दौरान मोहल्ला निवासी अब्दुल सत्तार ने बीच बचाव करा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि नईम ने उसके साथ खींचतान और छेड़छाड़ की थी। वहीं, नईम धमकी देकर वहां से फरार हो गया। अब्दुल सत्तार ने बताया कि करीब 6 बजे नईम अपने कुछ साथियों के साथ आया और घर पर हमला कर दिया। इस दौरान डंडे से हमला कर सिर फाड़ दिया। घायल अब्दुल लहूलुहान हो गया। बीच बचाव में आए परिवार के लोगों को भी पीटा गया। इसके बाद मोहल्ले के लोग ही बीच बचाव कराने आए। इस दौरान आरोपी ने तमंचा तान दिया और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। अब्दुल की ओर से थाने में तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।