सपा नेता पर हत्या की धमकी देने का आरोप
Meerut News - सपा नेता पर हत्या की धमकी देने का आरोपसरधना, संवाददाताखिर्वा निवासी एक युवक ने सपा नेता पर फोन पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने थाने में त
सरधना, संवाददाता। खिर्वा निवासी एक युवक ने सपा नेता पर फोन पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में जुट गई थी। अफसर रजा पुत्र वजीर हुसैन ने तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार शमा करीब साढ़े छ बजे उसकी मोबाइल नम्बर पर दो अलग-अलग नम्बरों से कॉल आई। उसने जैसे ही कॉल रिसीव की तो बात करने वाले युवक ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। साथ ही गोली मारकर हत्या की धमकी उसे दी। आरोप है कि यह नम्बर एक सपा नेता का है, जिससे उनकी रंजिश चल रही है। पीड़ित ने थाने आकर पुलिस को ये जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।