अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, बारकोड भेजकर मांगी रंगदारी
Meerut News - लिसाड़ी गेट के तारापुरी में एक युवती को अज्ञात युवक द्वारा अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 हजार रुपये मांगने का मामला सामने आया है। युवती ने परिजनों को बताया, जिन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस...
लिसाड़ी गेट के तारापुरी में एक युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। आरोपी को युवती जानती नहीं है और न ही कभी मिली है। आरोपी ने अपना बारकोड भेजकर उस पर 10 हजार रुपये डालने का दबाव बनाया है। युवती ने परिजनों से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई है। आरोपी के मोबाइल नंबर और बारकोड के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में लगी है। युवती के पास उनकी पड़ोसी का शनिवार दोपहर फोन आया। बताया कि युवती का नाम लेकर बात करने के लिए एक युवक लगातार फोन कर रहा है और खुद को रिश्तेदार बता रहा है। युवती अपनी पड़ोसन के घर पहुंच गई। यहां दोबारा युवक ने कॉल किया और युवती से बातचीत में बताया कि उसके कुछ फोटो उसके पास हैं। आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती पर दबाव बनाया और एक बारकोड भेजकर उस पर 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। कहा रकम नहीं भेजी तो फोटो सोशल मीडिया पर नंबर के साथ अपलोड कर दूंगा। युवती ने परिजनों को इस बारे में बताया। न तो युवक को वह जानती है और न ही कोई फोटो किसी के साथ लिए हैं। आरोपी के मोबाइल नंबर पर जब परिजनों ने कॉल किया तो आरोपी ने फोटो होने की बात कही। परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया। लिसाड़ी गेट पुलिस को शिकायत की गई। बारकोड के बारे में जानकारी की तो पता चला किसी महिला के नाम से है। आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन यूपी से बाहर की आ रही है। पुलिस को तहरीर दी गई है, जिस पर जांच की जा रही है।
कहना इनका...
एक युवती को ब्लैकमेल कर रकम मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस कार्रवाई कराई जा रही है।
आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।