Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsYoung Woman Beats Man on Highway for Harassment Incident

युवती ने हाईवे पर युवक को पीटा, वीडियो वायरल

Meerut News - शनिवार सुबह कंकरखेड़ा हाईवे पर एक युवती ने युवक को पीट दिया। युवती का आरोप था कि युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने युवक को थाने लाया और युवती के बयान लिए गए। मामला तब बढ़ा जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
युवती ने हाईवे पर युवक को पीटा, वीडियो वायरल

कंकरखेड़ा, संवाददाता शनिवार सुबह हाईवे पर बीच सड़क पर एक युवती ने युवक को जमकर पीटा और हंगामा कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवती का आरोप था कि युवक काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। पुलिस युवक को थाने ले आई। थाने पर युवती के बयान दर्ज किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार सरधना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि उसका दो साल पहले मुरादनगर निवासी युवक से रिश्ता तय हुआ था। लेकिन किसी कारण से रिश्ता टूट गया। जिसके बाद से युवक लगातार उसे परेशान कर रहा था। युवती के अनुसार वह सरधना रोड पर एक कंपनी में काम करती है। शनिवार सुबह वह अपने भाई और मां के साथ टेम्पो से ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकली थी। वह सरधना फ्लाईओवर के नीचे उतर गई थी। वहीं उसका भाई व मां रोहटा रोड पर रिश्तेदारी में जाने के लिए चले गए। मां-बेटा ऑटो का इंतजार कर रहे थे कि बाइक सवार आरोपी युवक ने उसकी मां को टक्कर मार दी। सूचना पर युवती भी मौके पर पहुंची थी। युवती ने किसी तरह युवक को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि आरोपी ने युवती के साथ छेड़खानी की। इससे गुस्साई युवती ने युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। युवती द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मौके पर मेरठ व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा भी पहुंच गए। पुलिस आरोपी युवक को लेकर थाने आ गई। एसपी सिटी का कहना है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें