सऊदी अरब में फंसे मेरठ के तीन युवक, जबरन कराया जा रहा काम
Meerut News - भावनपुर के पचपेड़ा गांव के युवकों को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर एक एजेंट ने उनसे पैसे लिए। तीनों युवक वहां फंस गए हैं, उन्हें जबरन काम कराया जा रहा है और वेतन नहीं दिया जा रहा। परिजन...
भावनपुर के पचपेड़ा गांव से नौकरी के लिए सऊदी अरब पहुंचे युवकों को कंपनी ने दूसरी कंपनी को रेंट पर दे दिया। तीनों युवक वहां फंस गए हैं जिनको वापस नहीं भेजा जा रहा है। परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों से जबरन काम लिया जा रहा है और वेतन भी नहीं दिया जा रहा। पचपेड़ा गांव निवासी आमिर ने बताया कुछ माह पहले उनकी मुलाकात एक एजेंट से हुई जो युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का दावा कर रहा था। कुछ परिवारों ने बच्चों के लिए उससे संपर्क किया तो उसने बताया पांच लाख रुपये में वह तीन युवकों की सऊदी में नौकरी लगवा देगा। परिजनों ने रुपये जुटाए और उसे दे दिए। 8 अक्टूबर को सोनू, इरफान और जुनैद को यहां से सऊदी की फ्लाइट में बैठा दिया गया। वहां कंपनी ने तीनों को रिसीव कर लिया। कुछ दिन तक तीनों को एक जगह रुकवा दिया। उसके बाद दूसरी कंपनी को रेंट पर दे दिया। उनको डिलीवरी ब्वाय का काम बताया गया था लेकिन दूसरी कंपनी उनसे मनमाना काम ले रही है। परेशान होकर युवकों ने परिजनों से संपर्क किया। आमिर ने बताया जल्द इस मामले में अफसरों से मिलकर मदद की गुहार लगाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।