Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठYoung Man Threatens Neighbor with Licensed Pistol in Ganga Vihar Colony

मामूली विवाद में पड़ोसी ने तानी पिस्टल, मुकदमा दर्ज

गंगा विहार कॉलोनी में एक युवक ने मामूली विवाद के चलते अपने पड़ोसी के ऊपर लाइसेंसी पिस्टल तान दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 23 Nov 2024 12:33 AM
share Share

गंगा विहार कॉलोनी में मामूली विवाद में एक युवक ने दबंगई दिखाते हुए पड़ोसी के उपर लाइसेंसी पिस्टल तान दी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराते हुए मामला शांत कराया। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गंगा विहार कॉलोनी में गौरव कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। 25 नवंबर को उनकी बहन की शादी के कार्यक्रम के चलते परिवार के लोग तैयारियों में व्यस्त है। घर के सामने ही पड़ोसी रोहित के घर में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण गौरव कुमार के घर के बाहर दिनभर धूल मिट्टी उड़ती रहती है। इस बात से परेशान होकर गौरव कुमार ने पड़ोसी रोहित से सिमेंट से लदे ट्रैक्टर को साइड में खड़ा करवाने की बात कही। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला इस कदर बिगड़ा कि रोहित घर के अंदर से अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर बाहर आया और गौरव पर तानते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच मौके पर पहुंचे लोगों ने रोहित को समझाबुझाकर मामला शांत करवाया। वहीं गौरव के परिजनों ने इस घटना की वीडियो बना ली। उधर, कुछ समय बाद मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने पीड़ित गौरव की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं पुलिस ने आरोपी की पिस्टल के लाइसेंस की निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें