Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsYoung Man Commits Suicide in ModiPuram Amid Divorce Proceedings

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव

Meerut News - मोदीपुरम के पल्लवपुरम क्षेत्र में एक युवक ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का अपनी पत्नी से तलाक का मुकदमा चल रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 15 Sep 2024 02:37 AM
share Share
Follow Us on
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव

मोदीपुरम। पल्लवपुरम थानाक्षेत्र अंतर्गत डबल स्टोरी में मकान में रह रहे युवक ने शुक्रवार देर रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। युवक का अपनी पत्नी से तलाक का मुकदमा चल रहा है। डबल स्टोरी के एल बी ब्लॉक में प्रदीप तिवारी किराए पर रहता था। वह इलेक्ट्रिशियन था। प्रदीप की मां उषा मेरठ में रहती है। शनिवार सुबह प्रदीप के कमरे का गेट नहीं खुलने पर लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो प्रदीप का शव छत में लगे कुंडे से लटका हुआ था। लोगों ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। मां उषा ने बताया कि प्रदीप का उसकी पत्नि रचना से तलाक का मुकदमा चल रहा है। प्रदीप का एक चार साल का बेटा भी है जो अपनी मां के साथ रहता है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें